अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा आज मिलेंगे देश के युवाओं और पीएम मोदी से
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा आज एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 300 युवाओं से सीधा संवाद करेंगे।
नई दिल्ली, प्रेट्र। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 300 युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। वह एक मीडिया हाउस के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की संभावना है।
ओबामा फाउंडेशन ने बताया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति गुरुवार को भारत पहुंच गए। इस साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद ओबामा की यह पहली भारत यात्रा है। फाउंडेशन के अनुसार, सार्वजनिक कार्यक्रम में इस बात को लेकर चर्चा होगी कि एक सक्रिय नागरिक होने का क्या मतलब है। इसका क्या असर पड़ता है तथा ओबामा फाउंडेशन इस प्रयास में उभरते नेताओं का कैसे समर्थन कर सकता है।
दिल्ली के एक नागरिक ने उन्हें मॉस्क पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने की सलाह दी है। ओबामा को लिखे एक खुले पत्र में डाटा साइंटिस्ट अमृत शर्मा ने कहा है कि आपके ऐसा करने से जागरुकता पैदा करने और वायु प्रदूषण पर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।