Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडली की गवाही से संतुष्ट उज्जवल निकम बोले- 'पाक ISI का सच आया सामने'

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2016 01:33 PM (IST)

    मुंबई पर हुए आतंकी हमले के साजिशकर्ता डेविड हेडली के इकबालिया बयान पर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम काफी संतुष्ट दिखाई दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस गवाही के बाद निकम ने कहा कि हैडली के बयान से पाकिस्तान और वहां मौजूद आईएसआई और लश्कर का सच फिर से भी

    मुंबई। मुंबई पर हुए आतंकी हमले के साजिशकर्ता डेविड हेडली के इकबालिया बयान पर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम काफी संतुष्ट दिखाई दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस गवाही के बाद निकम ने कहा कि हेडली के बयान से पाकिस्तान और वहां मौजूद आईएसआई और लश्कर का सच फिर से भी सभी के सामने आ गया है। उनका कहना था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी लश्कर को पूरी मदद कती है। उन्होंने कहा कि वह इस बयान से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकम ने बताया कि जब उन्होंने हेडली और तस्करों के बीच हुई बैठक की वजह जाननी चाही तो इसके जवाब में हेडली ने कहा कि वह तस्करों से इसलिए मिला था क्योंकि वह कश्मीर में लड़ रहे जिहादियों के लिए हथियार भेजना चाहता था। गवाही के दौरान हेडली ने यह भी बताया कि वह 2002-03 में पेशावर में गिरफ्तार भी हुआ था। लश्कर में शामिल होने के बाद उसने अपना नाम गिलानी से हेडली रखा था। इस दौरान हेडली ने स्पेशल पब्लिब प्रॉसिक्यूटर को पाकिस्तान के मेजर इकबाल और मेजर अली के बारे में भी बताया।

    पढ़ें: जानें कौन है डेविड हैडली, जिसे भारत आने के लिए बदलना पड़ा था नाम

    2611 से पहले भी दाे बार हुई थी मुंबई को दहलाने की नाकाम कोशिश

    डेविड हैडली ने किए दस बडें खलासे