Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के 'मन की बात' को विदेश से मिलीं ढेर सारी प्रतिक्रियाएं

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 01:57 AM (IST)

    ऑल इंडिया रेडियो के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को विदेशों से ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

    पीएम के 'मन की बात' को विदेश से मिलीं ढेर सारी प्रतिक्रियाएं

    नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन 'मन की बात' को लेकर विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। हिंदी में यह संबोधन हर महीने करीब 150 देशों में सीधे प्रसारित किया जाता है। इसके अंग्रेजी अनुवाद का भी प्रसारण होता है। इसके अलावा भाषण के मुख्य अंश रूसी, फ्रेंच, उर्दू और चाइनीज समेत कई अन्य भाषाओं में भी प्रसारित किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल इंडिया रेडियो (एआइआर) के विदेश सेवा प्रभाग के निदेशक अम्लानज्योति मजूमदार ने कहा कि इस कार्यक्रम से दुनिया भर में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों को अपनी मातृभूमि के प्रधानमंत्री से जुड़ने का अवसर मिलता है। प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर हर बार बड़ी संख्या में जवाब मिलते हैं।

    अधिकतर अफ्रीकी देशों से संदेश मिलते हैं जहां बड़ी संख्या में गुजराती मूल के लोग रहते हैं। खाड़ी के देशों, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के श्रोताओं ने भी अपने जवाब भेजे हैं।

    यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में लगेगा मोदी मेला, पीएम से होगी सीधी बात

    यह भी पढ़ें: मोदी के मन की बात कहती है फिल्म 'चकल्लसपुर' 26 मई को हो रही रिलीज