नोटबंदी का असर: 30 फीसद कम होंगे हाउसिंग प्रॉपर्टी के दाम
कुल मार्केट वैल्यू में 2,00,330 करोड़ की सर्वाधिक गिरावट मुंबई में आएगी। इसके बाद बेंगलुरु में 99,983 करोड़ और गुड़गांव में 79,059 करोड़ की गिरावट आ सकती है।
नई दिल्ली(प्रेट्र)। मोदी सरकार के नोटबंदी का असर रीयल एस्टेट सेक्टर पर देखा जा सकता है। 6-12 महीनों में देश के 42 शहरों में मकानों की कीमत 30 फीसद तक कम हो सकती है। 2008 के बाद डिवेलपर्स द्वारा बनाए गए हाउसिंग प्रॉपर्टी की कुल कीमत 8 लाख करोड़ रुपये है।
प्रोइक्विटी ने एक बयान में कहा है कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने का असर रीयल एस्टेट मार्केट पर पड़ेगा और 802,874 करोड़ रुपये का अावासीय संपत्ति बाजार बुरी तरह प्रभावित होगा। रिसर्च में कहा गया है कि देश के 42 बड़े शहरों में प्रॉपर्टी की कीमत 30 फीसद गिरने से 8 लाख करोड़ के बाजार में 39, 55,044 करोड़ रुपये की कमी आएगी।
कुल मार्केट वैल्यू में 2,00,330 करोड़ की सर्वाधिक गिरावट मुंबई में आएगी। इसके बाद बेंगलुरु में 99,983 करोड़ और गुड़गांव में 79,059 करोड़ की गिरावट आ सकती है।
प्रोइक्विटी के संस्थापक और सीईओ समीर जसूजा ने कहा कि उम्मीद है कि रिसेल में कमी आएगी। पांच में से सिर्फ एक खरीदार होता है जो पूरी राशि चेक से देना चाहता है। लोग कम से कम 20-30 फीसद नकद देना चाहते हैं, जो अब होना कठिन है। कंपनी के मुताबिक, शॉर्ट टाइम के लिए यह दुखदायी जरूर है, लेकिन लंबे समय के लिए देखें तो इससे भारत में रीयल स्टेट बाजार को फायदा होगा। पारदर्शिता में बढ़ोतरी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।