Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '2जी के दौरान मनमोहन सिंह थे मौजूद, नोटंबदी पर क्योँ भाग रहे हैं PM मोदी'

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 04:29 PM (IST)

    कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 2जी पर बहस के दौरान तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह दो दिन तक बहस में शामिल थे।

    नई दिल्ली, एएनआई। नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष पीएम की गैरमौजूदगी को लेकर लगातार सदन में आक्रामक होता जा रहा है। इसी के तहत लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के कारण गुरुवार लगातार चौथे दिन कार्यवाही बाधित रही और प्रश्नकाल नहीं चलाया जा सका। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। वहीं राज्यसभा को तीन बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नोटबंदी के मुद्दे पर क्यों भाग रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी'

    कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 2जी पर बहस के दौरान तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह दो दिन तक बहस में शामिल थे। लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी क्यों भाग रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि हमें इस बात का भरोसा दिया गया है कि पीएम हमारी बात सुनकर जवाब देंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर बहस से भागने के लिए विपक्ष हर संभव कोशिश कर रहा है।

    नोटबंदी को 'अव्यवस्था का स्मारक' बता मनमोहन ने PM पर साधा निशाना

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी साधा नोटबंदी पर निशाना

    इससे पहले राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर बहस में हिस्सा लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'नोटबंदी से आम लोगों को परेशानी हो रही है। सरकार इस पर ध्यान दे।' उन्होंने कहा, नोटबंदी के बाद 60-65 लोगों की जान चली गई है, इससे हमारे लोगों का करेंसी और बैंकिंग सिस्टम पर से विश्वास कम हो जाएगा।मनमोहन सिंह ने कहा, 'जो लोग कहते हैं कि लांग रन में नोटबंदी का फायदा होगा, उन्हें याद रखना चाहिए कि लांग रन में हम सब मर जाएंगे। फायदा देखने के लिए कोई जिंदा नहीं रहेगा।' पूर्व प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को खामियों की स्मारक बताया है।

    मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के फैसले को बताया 'खामियों का स्मारक'

    लोगों को बेरोजगार कर रहे हैंः राजबब्बर

    कांग्रेस सांसद राजबब्बर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या काम कर रहे हैं। लोगों को बेरोजगार कर रहे हैं। लोगों को लाइन में खड़ा कर दिए अौर खुद सदन में बैठ भी नहीं रहे हैं।