Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनर किलिंग: भाई ने किया बहन व प्रेमी का कत्ल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 14 Sep 2014 09:47 PM (IST)

    जिले के बिशनंदी गांव में प्रेम संबंधों के चलते एक भाई ने अपनी बहन व उसके प्रेमी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने ख ...और पढ़ें

    Hero Image

    फरीदकोट, जागरण संवाददाता। जिले के बिशनंदी गांव में प्रेम संबंधों के चलते एक भाई ने अपनी बहन व उसके प्रेमी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद ही पुलिस को फोन पर खबर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग 36 वर्षीय सुखमंदर सिंह गांव में डाक विभाग में कार्यरत था और 36 वर्षीय सुखजिंदर कौर बठिंडा में नर्स थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। रविवार दोपहर करीब दो बजे सुखमंदर सिंह अपनी प्रेमिका सुखजिंदर कौर के घर के बिलकुल सामने हंसा सिंह की कोठरी में बैठा हुआ था। इसका पता चलते ही सुखजिंदर कौर का भाई राजिंदर अपने चचेरे भाई बलवंत सिंह के साथ वहां पहुंच गया और चारपाई पर बैठे सुखमंदर सिंह को किरच घोंपकर मार डाला। वहां उसकी बहन सुखजिंदर थी, जो भाग निकली। राजिंदर ने गांव की मुख्य सड़क पर ही सुखजिंदर को पकड़ लिया और किरच से हमला कर उसे भी कत्ल कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी के अनुसार, जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

    पढ़ें: संभल में पूर्व प्रधान और भतीजे की गोली मारकर हत्या