आनर किलिंग: भाई ने किया बहन व प्रेमी का कत्ल
जिले के बिशनंदी गांव में प्रेम संबंधों के चलते एक भाई ने अपनी बहन व उसके प्रेमी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने ख ...और पढ़ें

फरीदकोट, जागरण संवाददाता। जिले के बिशनंदी गांव में प्रेम संबंधों के चलते एक भाई ने अपनी बहन व उसके प्रेमी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद ही पुलिस को फोन पर खबर दी।
लगभग 36 वर्षीय सुखमंदर सिंह गांव में डाक विभाग में कार्यरत था और 36 वर्षीय सुखजिंदर कौर बठिंडा में नर्स थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। रविवार दोपहर करीब दो बजे सुखमंदर सिंह अपनी प्रेमिका सुखजिंदर कौर के घर के बिलकुल सामने हंसा सिंह की कोठरी में बैठा हुआ था। इसका पता चलते ही सुखजिंदर कौर का भाई राजिंदर अपने चचेरे भाई बलवंत सिंह के साथ वहां पहुंच गया और चारपाई पर बैठे सुखमंदर सिंह को किरच घोंपकर मार डाला। वहां उसकी बहन सुखजिंदर थी, जो भाग निकली। राजिंदर ने गांव की मुख्य सड़क पर ही सुखजिंदर को पकड़ लिया और किरच से हमला कर उसे भी कत्ल कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी के अनुसार, जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।