Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 20 Aug 2014 02:22 PM (IST)

    किशोर उम्र बेटी के कदम बहके तो मां आपा खो बैठीं। उसके गर्भवती होने की जानकारी पर पहले बेटी की मदद से उसके प्रेमी को ठिकाने लगाया, फिर खुद बेटी का भी ग ...और पढ़ें

    Hero Image

    शाहजहांपुर। किशोर उम्र बेटी के कदम बहके तो मां आपा खो बैठीं। उसके गर्भवती होने की जानकारी पर पहले बेटी की मदद से उसके प्रेमी को ठिकाने लगाया, फिर खुद बेटी का भी गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। अलबत्ता, इस दोहरे हत्याकांड में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। किशोरी का पिता फिलहाल फरार है। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलान थाना क्षेत्र के गांव बाराकलां निवासी मुकेश गुप्ता पिकअप चलाता है। उसका भाई राजेश गुप्ता भी साथ रहता है। उसके भाई ने कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के गांव महादेवा निवासी 25 वर्षीय प्रदीप कटियार को एक कमरा किराये पर दे रखा था। प्रदीप कस्बे में एक प्राइवेट स्कूल में टीचर था। बताते हैं, इस दौरान प्रदीप के अवैध संबंध मुकेश गुप्ता की 16 वर्षीया पुत्री प्रिया से हो गए थे। इसकी जानकारी मुकेश की पत्‍‌नी सीमा को लगी तो कई बार विरोध जताया। बेटी को समझाया, लेकिन नादानी में वह सारी हदें पार करती चली गई।

    बताते हैं, इस बीच प्रिया के पेट में कई दिनों से दर्द हो रहा था। मंगलवार को सीमा पुत्री को लेकर एक चिकित्सक के यहां पहुंचीं। वहां जांच हुई तो सीमा के पैरों तले जमीन खिसक गई। डॉक्टर ने बताया, लड़की चार माह की गर्भवती है। बेटी की हरकत से आगबबूला हुई सीमा ने बेटी को जमकर खरी खोटी सुनाई। हालांकि उसके गर्भवती होने की बात सीमा छुपा गई, लेकिन मन में दोनों को ठिकाने लगाने की ठान ली।

    पुलिस के मुताबिक, सीमा ने पहले बेटी को समझाया कि तुम्हारी प्रदीप ने जिंदगी बेकार कर दी, अब उसे रास्ते से हटा दो। बेटी को अपनी तरफ मिलाने के बाद सीमा ने प्रदीप के कत्ल की साजिश रची। उसने रात साढ़े नौ बजे अपनी पुत्री के प्रेमी को एक कमरे में बुलाया। सीमा इस दौरान प्रदीप से बात कर रही थी, तभी साजिश के मुताबिक प्रिया ने प्रदीप के पीछे से गले में दुपट्टा कस दिया। दुपट्टे से गला कसकर प्रदीप की हत्या कर दी। इसके बाद सीमा ने अपनी बेटी के गले में अंगौछा डाल दिया और उसे भी मार डाला। दोनों के शवों को एक कमरे में बंद कर दिया। घटना के समय सीमा का पति घर पर नहीं था।

    बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे सीमा ने कमरे का दरवाजा खोला और दहाड़ मारकर कहने लगी कि प्रदीप और प्रिया ने आत्महत्या कर ली है। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। गांव वाले एकत्रित हो गए। चौकीदार ने घटना की सूचना थाने पर दी। सीओ वीरेंद्र कुमार तथा एसओ शेरसिंह तोमर फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। सीओ ने मृतका की मां सीमा से पूछताछ की तो वह काफी देर तक गुमराह करती रही। कड़ाई पर आखिर में उसने दोनों की हत्या का जुर्म कुबूल लिया। पुलिस ने मृतक प्रदीप के परिजनों को कानपुर में सूचना दे दी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि इस घटना में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

    पढ़े: पिता ने बेटी को गोली से उड़ाया

    ग्रेटर नोएडा में बेटी व प्रेमी की हत्या