ऑनर किलिंग: पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या
पिता की रजामंदी के बगैर शादी करने की सजा पुत्री को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। संभल में ऑनर किलिंग का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। 22 वर्षीय बेटी की ...और पढ़ें

संभल। पिता की रजामंदी के बगैर शादी करने की सजा पुत्री को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। संभल में ऑनर किलिंग का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। 22 वर्षीय बेटी की उसी के पिता रामचंद्र ने गोली मारकर हत्या कर दी।
यह घटना नरौली शहर की है। पुलिस अधिकारी कुंज बिहारी ने बताया कि रामचंद्र अपनी बेटी के शादी से नाखुश था। वह उसकी शादी अन्य युवक से करना चाहता था। इसकी वजह से बीती शाम रामचंद्र ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। कुंज बिहारी के अनुसार पहली नजर में यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।