Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर में ऑनर किलिंग, पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव

    By Edited By:
    Updated: Sat, 28 Jun 2014 01:24 PM (IST)

    बुलंदशहर में शनिवार तड़के एक पेड़ पर युवक व युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनकी शिनाख्त प्रेमी युगल के रूप में हुई है। पहले तो मामला आत्महत्या का माना जा रहा था बाद में युवक के परिवारवालों ने हत्या की बाद कुबूल की। हत्या के आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। बुलंदशहर के सलीमपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव के जंगल

    लखनऊ। बुलंदशहर में शनिवार तड़के एक पेड़ पर युवक व युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनकी शिनाख्त प्रेमी युगल के रूप में हुई है। पहले तो मामला आत्महत्या का माना जा रहा था बाद में युवक के परिवारवालों ने हत्या की बाद कुबूल की। हत्या के आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर के सलीमपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव के जंगल में आज पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके मिले हैं। पेड़ पर शव मिलने की खबर मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया। प्रेमी युगल काफी दिन से परिवारवालों से अपने विवाह करने की जिद कर रहे था। माना जा रहा है कि विवाह की मांग पूरी न होने के कारण दोनों ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने जब दोनों के परिवारवालों से पूछताछ की तो लड़के के परिवारवालों ने हत्या की बात कुबूल कर ली। युवक के पिता गांव के प्रतिष्ठित अवंतिका देवी मंदिर के पुजारी है जबकि युवती तलाकशुदा थी।

    बुलंदशहर के डीएम भी मौके पर पहुंचे हैं जबकि शिकारपुर थाना के पुलिसकर्मी दोनों परिवार के लोगों से पूछताछ में लगे हैं।

    पढ़े : बुलंदशहर में लापरवाही ने ली डाल्फिन की जान