Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वतंत्रता दिवस पर यूपी में फिर बजी आतंकी खतरे की घंटी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2013 09:06 PM (IST)

    सूबे में फिर आतंकी खतरे की घंटी बज गयी है। इस बार खुफिया एजेंसियों ने 15 अगस्त के लिए सरकार को सावधान किया है। नेपाल सीमा से कुछ जिलों से आतंकियों के ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। सूबे में फिर आतंकी खतरे की घंटी बज गयी है। इस बार खुफिया एजेंसियों ने 15 अगस्त के लिए सरकार को सावधान किया है। नेपाल सीमा से कुछ जिलों से आतंकियों के घुसने के संकेत दिए गये हैं। पुलिस ने 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर इस बार कड़ी चौकसी बरती है और सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को एनेक्सी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया कि सूबे में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आगरा के ताजमहल, मथुरा की आयल रिफाइनरी, नरौरा परमाणु संयंत्र, अयोध्या, मथुरा, काशी के धार्मिक स्थलों समेत सभी सार्वजनिक स्थल और माल तथा रेलवे-बस स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल सीमा पार से आने वाले हर शख्स पर पुलिस और एसएसबी निगाह लगाये है।

    सूत्रों के मुताबिक आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों को खबर है कि एक आतंकी संगठन ने हमले के लिए पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादियों को नेपाल के रास्ते भारत भेजने की तैयारी की है। इन लोगों ने बड़ी वारदात की योजना बनायी है। नेपाल के कृष्णानगर में इस्लामिक संघ नेपाल और प्रोग्रेस पापुलर्स आफ इण्डिया नामक संगठन द्वारा वहां आने वाले आतंकवादियों के सहयोग के इनपुट मिले हैं। लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बनारस, फैजाबाद, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच और बाराबंकी आदि जिलों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर