बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा ने कहा-चल धन्नो, भाजपा को जिताना है
मुजफ्फरपुर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। भाजपा नेत्री व बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी शनिवार को बिहार की धरती पर पहुंची तो मतदाताओं को लुभाने के लिए फिल्मी बोल और राजनीतिक वादों का मिलाजुला स्वाद दिखा। उन्होंने शोले फिल्म के मशहूर डायलॉग की तर्ज पर कहा-चल धन्नो, भाजपा को जिताना है।
मुजफ्फरपुर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। भाजपा नेत्री व बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी शनिवार को बिहार की धरती पर पहुंची तो मतदाताओं को लुभाने के लिए फिल्मी बोल और राजनीतिक वादों का मिलाजुला स्वाद दिखा। उन्होंने शोले फिल्म के मशहूर डायलॉग की तर्ज पर कहा-चल धन्नो, भाजपा को जिताना है। पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया व जमुनिया, पूर्वी चंपारण के चकिया और सीतामढ़ी के घोड़ा बाजार में आयोजित जनसभा में हेमा ने मतदाताओं से रोटी और रोजगार का वादा किया। कहा, भाजपा की सरकार बनी तो बिहार वासियों को रोजगार और शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जनता को देशभक्त और ईमानदार पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। भाजपा के पास महिला उत्थान की कई योजनाएं हैं। बिहार में जब भाजपा गठबंधन की सरकार थी तो विकास दिखने लगा लेकिन फिर राज्य पुराने ढर्रे पर चल पड़ा है। देश में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और अनाचार बढ़ा है। ऐसे में एक व्यक्ति, एक पार्टी की जरूरत है।
बिहार को चाणक्य व चंद्रगुप्त की धरती बताते हुए कहा कि यहां विकास चाहिए तो मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सबको साथ देना होगा। अटल जी के नेतृत्व में सरकार बनी थी तो इतना विकास हुआ कि विदेशी भी हैरान हो गए। मोदी की सरकार बनेगी तो और विकास होगा, भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।