Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल में दो दिनों से भारी बारिश, शिमला में जोरदार बर्फबारी

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2015 11:08 AM (IST)

    पूरे हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है साथ ही आज सुबह से शिमला में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। बारिश और बर्फबारी की वजह से ताप ...और पढ़ें

    Hero Image

    शिमला। पूरे हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है साथ ही आज सुबह से शिमला में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट आने से ठंड एकबार फिर से लौट आई है। बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लगातार बारिश होने से बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक एेसे ही मौसम रहने की भविष्यवाणी की है। मंडी में पिछले 20 घंटे में 43 मिलीमीटर रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है। पालमपुर में भी रात से लगातार बारिश हो रही है। इस वजहसे ठंड बढ़ गई है। प्रदेश में कई स्थानों पर शीतलहर चल रही है।

    उधर, शिमला में आज सुबह से तेज बर्फबारी हो रही है। इससे वहां पहुंचे सैलानी काफी खुश हैं। बर्फबारी की खबर सुनकर काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग काफी खुश हैं। हालांकि भारी बर्फबारी की वजह से शहर और आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

    पढ़ेंः उत्तर भारत में 36 घंटों से लगातार बारिश, फसलें बर्बाद