Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत से ऑपरेट हो रहा हवाला कारोबार, 50 से अधिक शहरों में नेटवर्क

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2015 09:09 AM (IST)

    छत्‍तीसगढ की राजधानी में हवाला कारोबार का बड़ा नेटवर्क फूटा है। पुलिस ने देवेन्द्र नगर इलाके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से करीब 40 लाख रुपए जब्त किया गया है।

    रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी में हवाला कारोबार का बड़ा नेटवर्क फूटा है। पुलिस ने देवेन्द्र नगर इलाके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से करीब 40 लाख रुपए जब्त किया गया है।

    हवाला कारोबार को सूरत (गुजरात) में बैठा सरगना रजनीकुमार कांती भाई पटेल ऑपरेट करता है। इनका नेटवर्क गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में फैला है। मामले की सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी (सिटी) नीरज चंद्राकर ने बताया कि पुलिस को देवेन्द्र नगर स्थित कुलदीप भवन से हवाला कारोबार ऑपरेट किए जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस ने वहां दबिश दी।

    मौके से मेहसाणा (गुजरात) के रहने वाले पंकज भाई पटेल और महेन्द्र पटेल को पकड़ा गया। उनके पास से 39 लाख 80 हजार स्र्पए नकद, नोट गिनने की मशीन व हवाला के लिए इस्तेमाल किए गए दस्तावेज आदि जब्त किए गए।

    पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि यहां तीन महीने से यह काम कर रहे थे। देवेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से चार अन्य लोगों प्रतीक, वीरेन्द्र मिश्रा, संजू साहू और जस्सू भाई को पकड़ा गया। इनमें जस्सू दोनों मुख्य आरोपियों के साथ ही रहता था।

    संजू एक पार्टी के लिए हवाला की रकम लेने आया था। बाकी दोनों हवाला कारोबारी के लिए काम करते हैं। पुलिस के साथ ही आयकर विभाग भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।