Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनपेड़ कांड पर सियासत सुलगी, सीबीआई करेगी जांच

    By Test3 Test3Edited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2015 06:24 AM (IST)

    हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सनपेड़ में एक दलित परिवार को जिंदा जलाने की वारदात में दो मासूमों की मौत की घटना के बाद लोग बुधवार को भड़क गए। लोगों ने दि ...और पढ़ें

    Hero Image

    फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सनपेड़ में एक दलित परिवार को जिंदा जलाने की वारदात में दो मासूमों की मौत की घटना के बाद लोग बुधवार को भड़क गए। लोगों ने दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बच्चों के शव रखकर जाम लगा दिया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी के साथ सियासत भी सुलग गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दलों के नेता पीडि़त परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने आंदोलन की चेतावनी दे दी। इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही ढाई साल के वैभव और 11महीने की दिव्या के शव गांव पहुंचे, लोगों का आक्रोश भड़क उठा। सैकड़ों ग्रामीण शवों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंच गए और जाम लगा दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के बाद पुलिस ने शवों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

    यह है मामला

    ऊंची जाति के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते सोमवार तड़के एक दलित के मकान में दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया और खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे जितेंद्र [31] और उसकी पत्नी रेखा [28] बुरी तरह झुलस गए और उनके बच्चों वैभव और दिव्या की मौत हो गई। पिता-पुत्र सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव में पुलिस चौकी होने के बाद भी घटना हुई है। कुछ समय पहले ऊंची जाति के तीन लोगों की दलितों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही गांव में पुलिस चौकी बनाई गई थी।

    राहुल ने पीएम-संघ पर लगाए आरोप, मीडिया पर तमतमाए

    राहुल गांधी ने पीडि़त परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री , हरियाणा के मुख्यमंत्री, भाजपा और आरएसएस कमजोरों के साथ दमन की राजनीति कर कर रहे हैं। इसीलिए ऐसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों का रवैया ऐसा है कि यदि कोई कमजोर है तो उसे कुचला जाएगा। हरियाणा में गरीबों के लिए कोई सरकार नहीं है। इस बीच राहुल मीडिया पर भड़क गए। पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वे घटना पर राजनीति कर रहे हैं और केवल फोटो खिंचवाने आए हैं, तो राहुल ने गुस्से से कहा कि जब कोई यहां आया है और उसके लिए यह कहा जाए तो यह अपमानजनक है। इससे मेरा अपमान नहीं हो रहा है। यह इन लोगों का अपमान है। फोटो खिंचवाना क्या है? आपका क्या मतलब है? लोग मर रहे हैं। मैं ऐसी जगहों पर बार-बार जाऊंगा।

    यह पूरी तरह से राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। हमें संविधान के तहत कुछ सुरक्षा मिली हुई है। लेकिन कानून व्यवस्था निश्चित रूप से राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

    -रामविलास पासवान,केंद्रीय मंत्री

    यदि हरियाणा सरकार ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया और पीडि़त परिवार को समुचित सुरक्षा और मुआवजा देने में विलंब किया तो बसपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे।

    -मायावती, बसपा प्रमुख

    यह पहली बार नहीं है कि राज्य में ऐसी घटना हुई। ऐसी घटनाएं होती रही हैं। यह हरियाणा पुलिस की बेरहमी और अयोग्यता के कारण हुई है।

    -आशुतोष, आप नेता

    पीडि़त परिवार का एक ही प्रश्न है उनके बच्चों की क्या गलती थी? यह बबर्र हत्या है। प्रशासन पूरी तरह असफल रहा है। पुलिस क्या कर रही थी? दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए।

    -वृंदा करात,माकपा नेता

    वीभत्स घटना से झटका लगा। वे लोग कहां है जो कहते हैं कि भाजपा को सत्ता दो तो सब ठीक हो जाएगा।

    -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

    मैंने उनसे मांग की है कि मोदी और गुर गोलवलकर की दलित विरोधी किताबें जला दी जाएं लेकिन उनके शासन में दलितों को ही जलाया जा रहा है।

    -लालू यादव, नेता राजद

    फरीदाबाद की घटना निंदनीय है लेकिन लालू भूल गए हैं कि उनके 15 साल के शासन में सैकड़ों दलितो का संहार हुआ है।

    -सुशील मोदी, भाजपा नेता बिहार

    ये भी पढ़े : महेश शर्मा व खट्टर से नाराज भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व
    ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरु की गई है। जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें सदर बल्लभगढ़ के एसएचओ अनिल कुमार, एएसआई वली मोहम्मद, सिपाही विकास, सन्दीप, एएसआई हरि सिंह, ईएसआई श्रीभगवान, सिपाही सतीश और सिपाही राम मेहर शामिल है।
    घर में आग लगाकर मारने के आरोप में बलवन्त, जगत, इदल, नौनिहाल, जोगिन्द्र, सूरज, आकाश, अमन, संजय, धर्म सिंह और देशराज के विरूद्ध विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। चार आरोपी बलवन्त, धर्म सिंह, करतार और संजय को प्राथमिक जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें इनको अदालत के सामने पेश किया जाएगा। फरीदाबाद और मधुबन की फोरेंसिक साइंस टीमों को कई सुराग मिले हैं, जिनकी जांच अभी की जा रही है।  

    ये भी पढ़े : खट्टर के विवादित बयान पर जागरण विचार