Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा विस चुनाव: हजकां की पहली सूची जारी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Sep 2014 04:58 PM (IST)

    हरियाणा में पंद्रह अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत हरियाणा जनहित कांग्रेस ने गुरुवार को अपने 90 में से 5

    चंडीगढ़। हरियाणा में पंद्रह अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत हरियाणा जनहित कांग्रेस ने गुरुवार को अपने 90 में से 58 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इसके मुताबिक पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप विश्नोई स्वयं आदमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा गोहाना से पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, नलवा से पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, फतेहाबाद से पूर्व संसदीय सचिव दूड़ाराम, हांसी से पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई, इन्द्री से पूर्व विधायक राकेश कंबोज, घरोंडा से पूर्व मंत्री जय सिंह राणा, नीलोखेड़ी से पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि, लोहारू से पूर्व शिक्षा मंत्री बहादुर सिंह, रतिया से पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, पुंडरी से बलकार सिंह, अटेली से पूर्व विधायक नरेश यादव, राई से रंजीत कौशिक, लाडवा से दीप सैनी, साढौरा से रवि चौधरी, हिसार से गौतम सरदाना, बरवाला से रामनिवास राड़ा, बवानीखेड़ा से रघुबीर रंगा, पंचकूला से रविन्द्र रावल, उकलाना से बृजलाल बहबलपुरिया, जगाधरी से अर्जुन सिंह, नारनौल से रोशनलाल यादव, दादरी से सुरेन्द्र परमार, रानिया से जगदीश मंडोलीवाला, गुहला से नरेश ढांडे, नारनौंद से नीलम सिहाग, रेवाड़ी से पूर्व विधायक रघु यादव, फरीदाबाद से मोहम्मद खान, बल्लभगढ़ से ओमपाल टोंगर, पृथला से राकेश तंवर, नारायणगढ़ से भूम सिंह राणा, सोहना से पलक वर्मा, पेहवा से बाबा बलदेव, मुलाना से राजकुमार बराड़ा, करनाल से तेजपाल गर्ग, जींद से रमेश सैनी, पटौदी से राजेश बाल्मीकि, पानीपत ग्रामीण से धर्मपाल शर्मा, खरखौदा से नीलम फरमाणा, से टोहाना रमेश ढुल्ट, कलानौर से प्रमोद सिंहपुरिया, गढ़ी-सांपला-किलोई से बिजेन्द्र शर्मा, सोनीपत से अरुण कौशिक, गुड़गांव से कन्हैया लाल पाहवा, गन्नौर से विक्रम राठी, सिरसा से श्याम लाल महता, बाढड़ा से देवेन्द्र आर्य नगर, बादली से महंत दयासागर, कोसली से मनोज यादव, फिरोजपुर झिरका से फकरूदीन, हथीन से रमेश गुदरान, होडल से सुभाष सिंह, शाहाबाद से मेमो देवी, जुलाना से विशाल छोटा, उचाना कलां से रणधीर सिंह पनिहार, महेन्द्रगढ़ से भवानी शर्मा, झज्जर से नरेश बाल्मीकि, कैथल से जगन गुज्जर उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा बड़खल, डबवाली, कालांवाली, रोहतक, तोशाम, समालखा, ऐलनाबाद हलके के उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी।

    पढ़ें : हजकां में विद्रोह, विश्नोई पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया

    पढ़ें : कांग्रेस ने जारी की सभी 90 उम्मीदवारों की सूची, हुड्डा के खिलाफ बगावती सुर