Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री ने शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 10:54 AM (IST)

    प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देशवासियों को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामना दी है।

    भारत में आज बड़े ही उत्साह से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए यह शुभकामना संदेश दिया है। प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देशवासियों को इस अवसर पर शुभकामना संदेश दिया है । आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर देश के सभी शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ राधाकृष्णन के प्रख्यात शिक्षाविद् रहे हैं और इसलिए उनके सम्मान में आजाद भारत ने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था। क्योंकि राजनीति में आने से पूर्व उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 40 वर्ष शिक्षक के रूप में बिताए थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर , राजीव प्रताप रूडी , वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल है।

    आइए जानते है किस राजनेता ने ट्विटर के जरिए क्या-क्या शुभकामना संदेश दिया

    comedy show banner
    comedy show banner