दंगा कराने का वहम भी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा: आजम
कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा कराने का गुनाह ही नहीं यदि वहम भी साबित हो गया, तो खुद को फांसी लगा लूंगा। केंद्र सरकार किसी भी एजेंसी से इसकी जांच करा सकती है। गुरुवार शाम को बिजनौर के मंडावर में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा में आजम खां ने यह अप्रत्याशित बयान दिया। क
बिजनौर [जासं]। कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा कराने का गुनाह ही नहीं यदि वहम भी साबित हो गया, तो खुद को फांसी लगा लूंगा। केंद्र सरकार किसी भी एजेंसी से इसकी जांच करा सकती है।
गुरुवार शाम को बिजनौर के मंडावर में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा में आजम खां ने यह अप्रत्याशित बयान दिया। कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में सुप्रीम कोर्ट के 17 नोटिस मिले चुके हैं। दंगे का गुनाहगार साबित हुआ तो फांसी पर झूल जाउंगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महंगाई कम करने में नाकाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान जाने के बजाए स्विट्जरलैंड जाकर वहां से काला धन वापस लाते तो उन्हें सैल्यूट करता, जिंदगी भर उन्हें पीएम बने रहने देता।
लव जेहाद पर कहा कि दोनों शब्द पाक है। चंद लोग कोई गुनाह करते हैं, तो इसकी सजा पूरी कौम को नहीं दी जा सकती है। समाज को बांटकर 1947 के हालत मत बनाओ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद से ही देश में आतंकवाद शुरुआत हुई थी। किसी भी धर्म का कोई शख्स यह कह दे कि मैंने उसका काम नहीं किया, तो कुतुबमीनार पर ले जाकर फांसी दे देना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।