Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम की नजर में देश के हालात 1947 जैसे

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Aug 2014 09:16 AM (IST)

    संघ प्रमुख मोहन भागवत के ¨हदुत्व संबंधी बयान पर मचे सियासी हंगामे में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां भी कूद पड़े हैं। आजम ने आरोप लगाया है कि एक बार फिर देश में 1947 जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, अगर भागवत ने हिंदू राष्ट्र बनाने और देश के विभाजन का कोई नक्शा बनाया है, तो पेश करें। इस पर चर्चा होनी चाहिए।

    नई दिल्ली, [मुमताज आलम रिजवी]। संघ प्रमुख मोहन भागवत के ¨हदुत्व संबंधी बयान पर मचे सियासी हंगामे में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां भी कूद पड़े हैं। आजम ने आरोप लगाया है कि एक बार फिर देश में 1947 जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, अगर भागवत ने हिंदू राष्ट्र बनाने और देश के विभाजन का कोई नक्शा बनाया है, तो पेश करें। इस पर चर्चा होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार है, यही कारण है कि संघ की ओर से ऐसे बयान आ रहे हैं। हम चाहते हैं कि सब प्यार से रहें ताकि देश में शांति-एकता बनी रहे। यह कब तक चलता रहेगा कि हम एक दूसरे का खून बहाते रहे। क‌र्फ्यू लगने पर लोग परेशान होते रहें, सरकारी खजाने दंगे रोकने के लिए खाली होते रहें।

    आजम ने कहा, देश विभाजन के समय गांधी, नेहरू, आजाद व पटेल ने यह कह कर मुस्लिमों को रोका था ¨हदुस्तान किसी एक धर्म के मानने वालों का नहीं होगा। संविधान में सबके साथ न्याय होगा। सभी को फलने फूलने का मौका मिलेगा। इसी आश्वासन पर पाकिस्तान के लिए उठने वाले कदम रुक गए थे।

    आजम खां पार्टी के सबसे वफादार: अखिलेश

    आजम खां की पांच भैंसों को वीआइपी ट्रीटमेंट