Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 मिनट मंडराने के बाद भी हाजियों को लेकर नहीं उतरा विमान

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 06:57 AM (IST)

    देर रात तक हाजियों को लेकर आने वाली एयर इंडिया की एक भी उड़ान श्रीनगर एयरपोर्ट पर नहीं उतरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    25 मिनट मंडराने के बाद भी हाजियों को लेकर नहीं उतरा विमान

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। हज यात्रा करने सऊदी गए राज्य के हाजियों के पहले जत्थे को गुरुवार को श्रीनगर पहुंचना था, लेकिन देर रात तक हाजियों को लेकर आने वाली एयर इंडिया की एक भी उड़ान श्रीनगर एयरपोर्ट पर नहीं उतरी, बल्कि दिल्ली पहुंच गई। हाजियों को लेने एयरपोर्ट पर पहुंचे उनके परिजनों ने इस पर हंगामा कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हाजियों को लेकर आने वाले एयर इंडिया के दोनों विमान खराब मौसम के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर करीब 25 मिनट मंडराते रहे, लेकिन उतर नहीं पाए। बाद में उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा। अब गुरुवार को आने वाले सभी हाजी शुक्रवार की सुबह ही आएंगे। एयर इडिया ने शुक्रवार को तीन स्पेशल फ्लाइट निर्धारित की हैं। पहली फ्लाइट सुबह पौने आठ बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इडिया के तीन स्पेशल विमान आज पहुंचेंगे

    हाजियों को लेने एयरपोर्ट पहुंचे परिजनों का हंगामा

     हाजियों को जेद्दाह शरीफ से लेकर आने वाले पहले विमान को शाम सवा चार बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर, जबकि दूसरे जहाज को शाम साढ़े पांच बजे उतरना था, लेकिन देर रात तक कोई विमान नहीं आया। इस पर हाजियों की आगवानी के लिए मौजूद उनके परिजन बिफर पड़े और एयरपोर्ट पर ही सरकार और देश विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।

     नजीर अहमद नामक एक व्यक्ति ने कहा मैं कुलगाम से आया हूं। मेरे मां-बाप आज आने वाले थे। हमने बड़ी तरक्की की है, लेकिन श्रीनगर एयरपोर्ट पर रात में जहाज नहीं उतर सकता। जबकि कई छोटे एयरपोर्ट पर रात में जहाजों की आवाजाही की सुविधा है।इस संदर्भ में जब हज एवं ऑकाफ मंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन पहले आऊट ऑफ रीच रहा, बाद में स्विच ऑफ हो गया।

    यह भी पढें: श्रीनगर में क्राइम ब्रांच मुख्यालय के बाहर ग्रेनेड हमला, एक की मौत