Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में क्राइम ब्रांच मुख्यालय के बाहर ग्रेनेड हमला, एक की मौत

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 09:31 PM (IST)

    आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था। ग्रेनेड आतंकी के पास ही फटा गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीनगर में क्राइम ब्रांच मुख्यालय के बाहर ग्रेनेड हमला, एक की मौत

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर में कड़े सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोलते हुए पुलिस क्राइम ब्रांच के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड भीड़भाड़ वाले इलाके में फट गया। हमले में एक व्यक्ति मारा गया, जबकि 13 जख्मी हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। फिलहाल, किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज इस्माइल पर्रे के अनुसार, ग्रेनेड फेंकने वाला भी जख्मियों में हो सकता है। कुछ लोगों ने दावा किया है कि मरने वाले ने ही ग्रेनेड फेंका था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। यह हमला नागरिक सचिवालय से करीब 300 मीटर दूर जहांगीर चौक में प्रदर्शनी मैदान के बाहरी छोर पर पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुख्यालय के बाहर शाम साढ़े पांच बजे हुआ। जिस जगह यह हमला हुआ, वहां ऑटो स्टैंड के अलावा मिनी बस स्टाप भी है। शाम को खूब भीड़ रहती है।

    ग्रेनेड वहां खड़े सुरक्षा बलों के बजाय आम लोगों की भीड़ में गिरा और जोरदार धमाके के साथ फट गया। भीड़ भरा जहांगीर चौक कुछ ही देर में वीरान हो गया। सड़क पर मदद के लिए चीख-पुकार मच गई। मौजूद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सड़क पर पड़े सभी जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मकसूद अहमद शाह निवासी बड़गाम की मौत हो गई। अस्पताल में 13 घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें एक यातायात पुलिसकर्मी भी है। कुछ लोगों ने दावा किया है कि मृतक ने ही ग्रेनेड फेंका था, लेकिन ग्रेनेड निशाने पर गिरने के बजाय उसके पास ही गिरकर फट गया। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कहा कि हमलावर जख्मियों में ही है। मामले की जांच चल रही है।

    यह भी पढें: सेना प्रमुख के बयान से चीन चिढ़ा, कहा- नियंत्रण से बाहर न हो स्थिति