Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी नवेद का बड़ा खुलासा, हाफिज सईद के बेटे ने बनाई थी हमले की योजना

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2015 01:10 PM (IST)

    उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर बीते दिनों आतंकी हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए पाकिस्‍तानी आतंकी नवेद ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने एनआइए को बताया है कि हमले की योजना आतंकी सरगना हाफिज सईद के बेटे ने बनाई थी और उसके साथ 18 और आतंकियों ने

    नई दिल्ली। उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर बीते दिनों आतंकी हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने एनआइए को बताया है कि हमले की योजना आतंकी सरगना हाफिज सईद के बेटे ने बनाई थी और उसके साथ 18 और आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नावेद ने अब पूछताछ में बताया कि भारत में घुसपैठ करने वाला वो अकेला नहीं था, उसके साथ 18 और आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की थी। साथ ही उसने बताया कि आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग उसे मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे ताल्हा ने दी थी। हमले की योजना भी हाफिज के बेटे ने ही बनाया था। वहीं एनआइए ने आतंकी नवेद के बयान के आधार पर एक डोजियर तैयार किया है।

    नावेद से पूछताछ के बाद एनआइए ने उसे पनाह देने वाले सभी लोगों की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि आतंकी को पनाह देने सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। जांच एजेंसी ने 25 पन्नों का डोजियर तैयार किया है।

    डोजियर के मुताबिक नवेद 16 से 17 वर्ष की उम्र में लश्कर में शामिल हुआ था। उसे सबसे पहले गरही हसीबुल्लाह के भर्ती कैंप में भेजा गया, इसके बाद उसे बालाकोट, नौशेरा और झेलम के तीन और आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग दी गई। नावेद ने कुल तीन साल तक आतंकी हमलों की ट्रेनिंग ली।

    गौरतलब है कि बीते पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के बस पर चार आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसी हमले में दो स्थानीय नागरिकों ने आतंकी नावेद को धर दबोचा था, जबकि एक आतंकी मारा गया था। दो आतंकी वहां से भाग निकलने में सफल हो गए थे।

    पढ़ें : पाकिस्तानी आतंकी नावेद दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    पढ़ें : आतंकी नावेद की मदद करने वाले NIA के हत्थे चढ़े, कुलगाम से 3 गिरफ्तार