Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी नावेद की मदद करने वाले NIA के हत्थे चढ़े, कुलगाम से 3 गिरफ्तार

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2015 07:14 PM (IST)

    उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद की मदद करने वाले तीन लोगों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक शख्स और उसके दो बेटे शामिल हैं।

    नई दिल्ली। उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद की मदद करने वाले तीन लोगों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक शख्स और उसके दो बेटे शामिल हैं। साथ ही एनआइए को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब नावेद को लिफ्ट देने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये गिरफ्तारी आतंकी नावेद से पूछताछ के बाद की गई है। गौरतलब है कि एनआइए ने नावेद का पॉलीग्राफी टेस्ट किया है। नावेद ने यह स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तानी है। इससे पहले पाकिस्तान इस बात से इंकार करता रहा है नावेद पाकिस्तान का नागरिक है।