Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने जेड़ प्लस सुरक्षा हटाई

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Jun 2014 07:54 AM (IST)

    गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से मना कर दिया है। साथ ही सुरक्षा घेरा हटाते हुए जनता के लिए सब दरवाजे खोल दिए हैं। आनंदीबेन ने खुद की जेड़ प्लस सुरक्षा हटाने के साथ ही गांधीनगर सचिवालय और स्वर्णिम संकुल से हथियारबंद जवानों की संख्या भी कम कर दी है।

    अहमदाबाद, [शत्रुघ्न शर्मा]। गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से मना कर दिया है। साथ ही सुरक्षा घेरा हटाते हुए जनता के लिए सब दरवाजे खोल दिए हैं।

    आनंदीबेन ने खुद की जेड़ प्लस सुरक्षा हटाने के साथ ही गांधीनगर सचिवालय और स्वर्णिम संकुल से हथियारबंद जवानों की संख्या भी कम कर दी है। सीएम की सुरक्षा में तैनात एसपी प्रेमवीर सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री के सुरक्षा लेने से इन्कार के बावजूद गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें राज्य पुलिस के चेतक कमांडों की सुरक्षा प्रदान की गई है। आनंदीबेन अभी पूर्व मुख्यमंत्री मोदी के वाहनों के काफिले का ही उपयोग कर रही है, जिसमें एक जैमरयुक्त वाहन भी चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो, शिक्षिका से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची आनंदीबेन ने पदभार संभालते ही स्वागत ऑनलाइन के जरिए प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों की समस्याएं निपटाई। वहीं कृषि महोत्सव का भी भव्य तरीके से आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, गरीबों, विधवाओं, निरक्षरों व सीमांत इलाकों में बसे लोगों की जमीन हड़पने वाले भूमाफियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसानों के हित संरक्षण के लिए सरकार उन्हें जमीन के कंप्यूटराइज्ड दस्तावेज देगी।

    पढ़ें: आनंदीबेन.दो बच्चियों को बचाने के लिए कूद गई थी नदी में

    comedy show banner
    comedy show banner