Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेजुएट भी मांग रहे भीख

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2014 12:20 AM (IST)

    पटना, दीनानाथ साहनी। इसे समाज में भीख मांगने की मजबूरी कहें या फिर बढ़ती बेकारी की बानगी, मगर जो सच सामने आया है वह हैरतअंगेज है। बिहार में स्नातक डिग्रीधारी युवक भी भीख मांग रहे हैं, वो भी एक नहीं बल्कि ऐसे भिखारियों की संख्या तीन है। यह सनसनीखेज खुलासा समाज कल्याण विभाग की सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। यह

    पटना, दीनानाथ साहनी। इसे समाज में भीख मांगने की मजबूरी कहें या फिर बढ़ती बेकारी की बानगी, मगर जो सच सामने आया है वह हैरतअंगेज है। बिहार में स्नातक डिग्रीधारी युवक भी भीख मांग रहे हैं, वो भी एक नहीं बल्कि ऐसे भिखारियों की संख्या तीन है। यह सनसनीखेज खुलासा समाज कल्याण विभाग की सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। यह सर्वेक्षण पटना एवं गया जिले के भिखारियों के बीच कराया गया है। इसमें कई दिलचस्प पहलू भी सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाई के मामले में भिखारियों की मौज है। मानो इनके लिए राजधानी पटना आर्थिक मंडी है। यहां पर 55 से लेकर 600 रुपये तक की कमाई करते हैं। भले ही भिखारियों की शैक्षणिक स्थिति बेहतर न हो, लेकिन पांचवीं कक्षा से लेकर स्नातक तक शिक्षित भिखारियों की संख्या भी 'नोट' करने लायक है। सर्वेक्षण में 85 पुरुष एवं 97 फीसद महिला भिखारी निरक्षर पाए गए हैं, जबकि 1.5 महिला तथा 4.5 फीसद भिखारी शिक्षित निकले हैं।

    पढ़ें: नेत्रदान के लिए आगे आए भिखारी

    महत्वपूर्ण तथ्य यह कि भिखारियों को उनकी पहचान के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से 1565 भिखारियों को पहचान पत्र भी दिया गया है। पहचान पत्र देने का मकसद ही भिखारियों का समेकित पुनर्वास का प्रयास है। पुनर्वास के उद्देश्य से भिखारियों को बैग बनाने समेत अन्य प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में सौ-सवा से भिखारियों को बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    पटना जिला-

    आबादी एवं शैक्षणिक स्थिति :

    * 1223 महिला एवं 983 पुरुष भिखारी

    * 97 फीसद महिला व 85 फीसद पुरुष अशिक्षित

    * 1.5 महिला एवं 4.5 फीसद पुरुष भिखारी शिक्षित

    * 40 साक्षर, 41 पांचवीं, 31 आठवीं, 15 मैट्रिक एवं 11 प्लस-टू उत्ताीर्ण

    कमाई की स्थिति :

    * 55 रुपये तक कमाई वाले 1516 भिखारी

    * 55 से 100 रुपये तक कमाई वाले 102 भिखारी

    * 100 से 200 रुपये तक कमाई वाले 295 भिखारी

    * 200 से 600 रुपये तक कमाई वाले 293 भिखारी

    गया जिला-

    आबादी व शैक्षणिक की स्थिति :

    * 1509 महिला एवं 847 पुरुष भिखारी

    * 95 अशिक्षित एवं 5 फीसद शिक्षित * 2133 अशिक्षित, 177 साक्षर, 17 दसवीं, 22 मैट्रिक एवं 7 इंटर उत्ताीर्ण

    कमाई की स्थिति-

    * 50 रुपये तक कमाई वाले 809 भिखारी

    * 51 से 100 रुपये तक कमाई वाले 34 भिखारी

    * 100 से 500 रुपये तक कमाई वाले 58 भिखारी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर