Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का केंद्र सरकार पर करारा वार, बताया जन विरोधी

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jan 2015 05:15 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और केंद्र की राजग सरकार पर करारा प्रहार करते हुए सरकार को जन विरोधी बताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है। सरकार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उटपटांग फैसले ले रही है।

    नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और केंद्र की राजग सरकार पर करारा प्रहार करते हुए सरकार को जन विरोधी बताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है। सरकार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उटपटांग फैसले ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा व पार्टी नेतृत्व वाली सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए। उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार अपने जुनून में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की बजट तक में कटौती कर रही है। सरकार ने स्वास्थ्य बजट में 20 फीसद की कटौती कर इस मद में 6500 करोड़ रुपये की कमी कर दी है। इसके साथ ही रक्षा बजट में 13000 करोड़ रुपये की कटौती की गई है।

    सिंघवी ने कहा कि सरकार ने मनरेगा फंड में 45 फीसद की कटौती कर दी है। इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि राजग सरकार जन विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि आज गुजरात में काफी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। वहां कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 820 रुपये है जबकि किसानों का खेती पर खर्च 1000 रुपये है।

    पढ़ेंः मोदी फोबिया से उबरने की कोशिश में कांग्रेस

    पढ़ेंः कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह भाजपा में शामिल

    comedy show banner