Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति बढ़ा कर नौ वर्ष की

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 09:55 PM (IST)

    पांच साल के कम समय की प्रतिनियुक्ति के चलते प्रतिभाशाली कर्मियों के वापस चले जाने से उनके ज्ञान का उपयोग नहीं हो पाता था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति बढ़ा कर नौ वर्ष की

    नई दिल्ली, प्रेट्र। सरकार ने आपदा से निपटने वाले बल एनडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति को बढ़ा कर नौ वर्ष कर दिया है। अभी पांच वर्षों के लिए इसमें प्रतिनियुक्ति की जाती है। विशेषज्ञों को बल में बनाए रखने की दिशा में यह कदम देश में आपदा से निपटने की तैयारियों के तहत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में इस संबंध में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ में अधिकारियों और कर्मियों का कार्यकाल नौ वर्ष करने से आपदा से निपटने की गुणवत्ता और तैयारी बेहतर होगी। पिछले कुछ वर्षों में एनडीआरएफ ने देश के विभिन्न इलाकों में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं में भूमिका निभाई।

    इन आपदाओं के दौरान बल के कर्मियों ने जो सीखा उससे अब आगे ऐसे हालात में बेहतर ढंग से काम हो पाएगा। पांच साल के कम समय की प्रतिनियुक्ति के चलते प्रतिभाशाली कर्मियों के वापस चले जाने से उनके ज्ञान का उपयोग नहीं हो पाता था। 2006 में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआइएसएफ और एसएसबी से पुरुष और महिला कर्मियों को लेकर एनडीआरएफ की स्थापना की गई थी।

    यह भी पढ़ें: CBSE को नीट का रिजल्ट घोषित करने की SC ने दी इजाजत

    यह भी पढ़ें: शीना बोरा हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार कर रही सीबीआइ