एनडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति बढ़ा कर नौ वर्ष की
पांच साल के कम समय की प्रतिनियुक्ति के चलते प्रतिभाशाली कर्मियों के वापस चले जाने से उनके ज्ञान का उपयोग नहीं हो पाता था। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, प्रेट्र। सरकार ने आपदा से निपटने वाले बल एनडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति को बढ़ा कर नौ वर्ष कर दिया है। अभी पांच वर्षों के लिए इसमें प्रतिनियुक्ति की जाती है। विशेषज्ञों को बल में बनाए रखने की दिशा में यह कदम देश में आपदा से निपटने की तैयारियों के तहत किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में इस संबंध में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ में अधिकारियों और कर्मियों का कार्यकाल नौ वर्ष करने से आपदा से निपटने की गुणवत्ता और तैयारी बेहतर होगी। पिछले कुछ वर्षों में एनडीआरएफ ने देश के विभिन्न इलाकों में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं में भूमिका निभाई।
इन आपदाओं के दौरान बल के कर्मियों ने जो सीखा उससे अब आगे ऐसे हालात में बेहतर ढंग से काम हो पाएगा। पांच साल के कम समय की प्रतिनियुक्ति के चलते प्रतिभाशाली कर्मियों के वापस चले जाने से उनके ज्ञान का उपयोग नहीं हो पाता था। 2006 में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआइएसएफ और एसएसबी से पुरुष और महिला कर्मियों को लेकर एनडीआरएफ की स्थापना की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।