Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में स्थायी शांति की दिशा में ठोस कदम, घट रही हैं पत्थरबाजी की घटनाएं

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 10:39 AM (IST)

    दरअसल कश्मीर में स्थायी शांति बहाली के लिए तीन स्तरों पर एक साथ काम शुरू किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कश्मीर में स्थायी शांति की दिशा में ठोस कदम, घट रही हैं पत्थरबाजी की घटनाएं

    नीलू रंजन, नई दिल्ली। अबु दुजाना की मुठभेड़ में मौत और आतंकी फंडिंग के आरोपी हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी को कश्मीर में स्थायी शांति बहाली की दिशा में ठोस कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस साल अभी तक 106 आतंकी मारे जा चुके हैं, सीमा पार से घुसपैठ की हर छह कोशिशों में से पांच नाकाम हो रही हैं और पत्थरबाजी की घटनाएं पिछले साल की तुलना में आधी रह गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अहम बात यह है कि आतंकी गतिविधियों के बारे में एजेंसियों को लगातार सूचना मिल रही है और आपरेशन में स्थानीय पुलिस आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं आतंकी फंडिंग में फंसे अलगाववादी नेता अपनी साख बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय स्तर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी जो साफ संकेत है कि उनकी जड़ें कमजोर हो चुकी हैं।

    दरअसल कश्मीर में स्थायी शांति बहाली के लिए तीन स्तरों पर एक साथ काम शुरू किया गया। एक ओर सेना और बीएसएफ को सीमा सील करने की जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि आतंकी घुसपैठ की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं एनआइए और ईडी जैसी जांच एजेंसियों को आतंकी फंडिंग के तरीकों का पता लगाकर उन्हें पूरी तरह बंद करने को कहा गया। घाटी में पहले से छुपे बैठे आतंकियों का पता लगाने की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंपी गई, ताकि उन्हें खत्म किया जा सके। इस बार छोटे आतंकियों के बजाय सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े आतंकियों को निशाना बनाने का फैसला किया और सभी एजेंसियों को आपसी तालमेल से काम करने का निर्देश दिया गया।

    खास बात यह है कि एजेंसियों को तीनों ही मोर्चे पर शानदार सफलता मिल रही है। एनआइए और ईडी जहां अलगाववादियों के घर में घुसकर आतंकी फंडिंग का सबूत जुटा रही है और इसके आरोप में एसएआर गिलानी के दामाद समेत कई हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे फंडिंग के सहारे चलने वाली पत्थरबाजी की दुकान भी मंद पड़ गई है।

    दूसरी ओर सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की घटनाओं में 83 फीसदी तक कमी आई है। पहली बार आतंकी घुसपैठ को बढ़ावा देने वाले पाक सेना की चौकियों को भी उड़ाने में भारतीय सेना ने देरी नहीं लगाई है।

    वहीं घाटी में मौजूद आतंकियों का पता लगाकर उन्हें मार गिराने में सबसे अहम भूमिका जम्मू-कश्मीर पुलिस निभा रही है। पिछले एक साल के दौरान अधिकांश आतंकी मुठभेड़ में खुफिया जानकारी जुटाने से लेकर मुठभेड़ तक में स्थानीय पुलिस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इसकी शुरुआत बुरहान वानी के मुठभेड़ से हुई थी।

    दरअसल बुरहान वानी पिछले साल जून में वीडियो जारी कर स्थानीय पुलिस को निशाना बनाने की अपील की थी, इसके महीने के भीतर ही उस मार गिराया गया। यही नहीं, बुरहान वानी के साथ जिन 11 आतंकियों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, एक साल के भीतर उनमें से आठ को मार गिराया जा चुका है।

    स्थानीय पुलिस की खुफिया सूचना जानकारी से लैस सेना ने घाटी से आतंकियों के पूरे सफाए के लिए 'आपरेशन आल आउट' चला रही है। इसके लिए 12 मोस्टवांटेड आतंकियों की सूची जारी की गई। जिनमें अबु जुदाना का नाम भी शामिल था। पिछले तीन महीने में इनमें तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें जुदाना के अलावा जुनैद मट्टू और बशीर अहमद शामिल है।

    यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद के बीच चीन ने लद्दाख में बॉर्डर पर्सनल मीटिंग रोकी

    यह भी पढ़ें: बड़ी कामयाबी: कश्मीर में दुर्दात आतंकी अबु दुजाना ढेर