Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों में भ्रम फैला रही केंद्र सरकार

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 26 Feb 2015 03:23 AM (IST)

    समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि भाजपा की अगुआई वाली राजग सरकार भूमि अधिग्रहण कानून को प्रभावकारी व किसानों के हित में बताकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

    नई दिल्ली । समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि भाजपा की अगुआई वाली राजग सरकार भूमि अधिग्रहण कानून को प्रभावकारी व किसानों के हित में बताकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है। बुधवार को जंतर-मंतर पर किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने इस अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो देशव्यापी जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार को किसानों से ज्यादा उद्योगपतियों की चिंता है। इस कानून के द्वारा सरकार ने किसानों के न्यायपालिका में जाने के अधिकार को भी छीन लिया है। इस कानून के अनुसार, न्याय लेने के लिए भी सरकार के पास ही जाना होगा। न्यायपालिका की शरण में जाने के अधिकार को छीनकर सरकार ने किसानों के मूलभूत अधिकार का हनन करने का प्रयास किया है। जबकि 2013 के कानून के अनुसार जब तक गांव के 70 फीसद किसान जमीन देने के लिए राजी नहीं होते तब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सकता था।

    उन्होंने कहा कि ग्रामसभा लोक सभा और राज्य सभा से भी ऊंची है। लेकिन केंद्र सरकार अब ग्रामसभा की स्वतंत्रता को छीनने का प्रयास कर रही है। यही नहीं, सरकार ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का भी मुद्दा बना लिया है। समाजसेवी ने कहा कि भाजपा ने विदेशी बैंकों से कालाधन वापस लाने का वादा किया था। भाजपा नेताओं ने कहा था कि देश के हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये जमा होंगे। लेकिन आज नौ माह बीतने के बाद भी लोगों के खाते में 15 रुपये तक नहीं आए हैं।

    पढ़ें :

    अनशन करके नहीं, देश के लिए लड़ते हुए मरूंगा: अन्ना

    नीतीश कुमार की मुहिम को धार देगा अन्ना हजारे का आंदोलन