Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पेट्रोल पंप बंद हुए तो जरूरी कार्रवाई होगी: केंद्र

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 09:56 PM (IST)

    पेट्रोल पंप डीलरो की घोषणा के अनुसार हरियाणा, महाराष्ट्र और समूचे दक्षिणी क्षेत्र जिसमें कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु व केरल व पुडुचेरी में पेट्रोल पंप रविवार को बंद रहेंगे।

    रविवार को पेट्रोल पंप बंद हुए तो जरूरी कार्रवाई होगी: केंद्र

    नई दिल्ली, आइएएनएस। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर डीलर अपनी घोषणा के अनुरूप हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखते हैं तो आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाये जाएंगे।

    आगामी 14 मई से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें पेट्रोलियम डीलरों की इस घोषणा की जानकारी मीडिया रिपोर्टो से ही मिली है। पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री पर कमीशन बढ़ाने की मांग तेल कंपनियों द्वारा न माने जाने के विरोध में डीलरों ने रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल पंप डीलरो की घोषणा के अनुसार हरियाणा, महाराष्ट्र और समूचे दक्षिणी क्षेत्र जिसमें कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु व केरल व पुडुचेरी में पेट्रोल पंप रविवार को बंद रहेंगे। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार हम अभी इंतजार करेंगे और देखेंगे कि डीलरों की इस घोषणा का कितना असर होता है। सप्लाई प्रभावित होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम लागू हो सकता है क्योंकि पेट्रोलियम उत्पाद आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आते हैं।

    हालांकि डीलरों के संगठन ने रविवार को बताया था कि उनकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेट्रोल व डीजल बचाने की हाल की अपील के अनुरूप है। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि डीलरों की घोषणा से समस्या पैदा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: 8 राज्यों में पेट्रोल पंप रविवार को बंद रहेंगे, 14 मई से होगी शुरुआत