Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने एलटीसी के लिए सस्ता टिकट खरीदने को कहा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 06:56 PM (IST)

    सरकार ने लीव ट्रैवल कन्सेशन के तहत यात्रा करने वाले कर्मचारियों को टिकट खरीदते समय उस दिन उपलब्ध सबसे सस्ता विमान टिकट कटाने को कहा है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। कर्मचारियों द्वारा एलटीसी टिकट खरीदने में अनियमितता की खबरें आने के बाद केंद्र सरकार ने इस संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने लीव ट्रैवल कन्सेशन के तहत यात्रा करने वाले कर्मचारियों को टिकट खरीदते समय उस दिन उपलब्ध सबसे सस्ता विमान टिकट कटाने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों को अब से टिकट कटाने का दिन और समय भी सरकार को बताना होगा। इसके अलावा सिर्फ सरकार द्वारा अधिकृत ट्रैवल एजेंसियों-मेसर्स बामर लॉरी, मेसर्स अशोक ट्रैवल्स एंड टूर्स और आइआरसीटीसी की सेवा लेने को ही कहा गया है। किसी अन्य एजेंसी से टिकट कटाने पर उसे अवैध करार दिया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार एलटीसी के तहत छुट्टी पर जाने वाले अपने कर्मचारियों को आने और जाने का खर्च देती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कर्मचारियों द्वारा टिकट कटाने में हेराफेरी करने की खबरें आ रही हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो इस संबंध में कुछ शिकायतों की जांच कर रही है।

    इस स्कूल में बच्चों का बेहोश होना बन गया है रुटीन

    मैंने अपने नेतृत्व का गलत इस्तेमाल नहीं किया: लक्ष्मी हेबालकर