Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल प्रदेश में सरकारी इंजीनियर का अपहरण

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Wed, 11 Oct 2017 06:41 PM (IST)

    बेदांत कुमार सिन्हा नेशनल हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) में रेजिडेंट इंजीनियर हैं।

    अरुणाचल प्रदेश में सरकारी इंजीनियर का अपहरण

    इटानगर, प्रेट्र। संदिग्ध उल्फा आतंकियों ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में बोरदुमसा से सरकारी इंजीनियर बेदांत कुमार सिन्हा का अपहरण कर लिया। यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी। अपहृत इंजीनियर बिहार के रहने वाले हैं।

    बेदांत कुमार सिन्हा नेशनल हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) में रेजिडेंट इंजीनियर हैं। आइजीपी (कानून एवं व्यवस्था) नबीन पायेंग ने कहा कि रविवार शाम इंजीनियर को उनके आवास से अपहरण कर लिया गया। इस आवास में वह पिछले एक महीने से रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कहा, 'हमलोग अभी अपहर्ता समूह की पहचान करने में जुटे हैं। हमें इसमें उल्फा का हाथ होने का संदेह है। हमें अभी तक फिरौती मांगे जाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।' पायेंग ने कहा कि इंजीनियर की तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने अपहृत इंजीनियर के परिवार को घटना की सूचना दे दी है।

    यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड के अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह अखिलेश सिंह गुड़गांव से गिरफ्तार