Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा नेताओं को सुरक्षा नहीं दे रहा केंद्र

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Mar 2014 06:30 AM (IST)

    राजस्थान से इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के चार आतंकियों के पकड़े जाने के दूसरे दिन भाजपा ने केंद्र सरकार पर अपने नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा न मुहैया कराने का आरोप लगाया है। पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के उस बयान पर भी हैरानी जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बात की कोई खुफिया जानकारी नहीं थी कि इ

    नई दिल्ली। राजस्थान से इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के चार आतंकियों के पकड़े जाने के दूसरे दिन भाजपा ने केंद्र सरकार पर अपने नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा न मुहैया कराने का आरोप लगाया है। पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के उस बयान पर भी हैरानी जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बात की कोई खुफिया जानकारी नहीं थी कि इन आतंकियों के निशाने पर भाजपा के नेता थे। इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) गांधी नगर स्थित नरेंद्र मोदी के दफ्तर और राज्य सचिवालय की सुरक्षा का जायजा लेगी। यह काम मंगलवार से अगले तीन दिन तक जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के चलते आतंकियों के हौसले बुलंद है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े आइएम के इन आतंकियों के निशाने पर नरेंद्र मोदी के होने की रिपोर्ट बेहद संवेदनशील मामला है। यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक चुनौती है। त्रिवेदी ने कहा, 'उन्हें उम्मीद थी कि आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद केंद्र मोदी और हमारे नेताओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएगा। हमने गृह मंत्री को एक ज्ञापन भी दिया था, लेकिन सरकार आवश्यक कार्रवाई नहीं कर रही है।'

    पढ़ें : एक हलका ढूंढने में जेटली को क्यों लगे 40 साल