Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक हलका ढूंढ़ने में जेटली को क्यों लगे 40 साल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Mar 2014 08:16 AM (IST)

    खुद को मजबूत एवं उन्हें मजबूर बताने का दावा करने वाले भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली पर उनके प्रतिद्वंद्वी कैप्टन अमरिंदर ने चुटकी ली, 'लोग जान चुके हैं कि कौन मजबूर व कौन मजबूत नेता है। मजबूत नेताओं को अपनी इ'छाएं पूरी करने के लिए सुरक्षित हलकों के लिए मांगने की जरूरत नहीं पड़ती।'

    अमृतसर [जासं]। खुद को मजबूत एवं उन्हें मजबूर बताने का दावा करने वाले भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली पर उनके प्रतिद्वंद्वी कैप्टन अमरिंदर ने चुटकी ली, 'लोग जान चुके हैं कि कौन मजबूर व कौन मजबूत नेता है। मजबूत नेताओं को अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए सुरक्षित हलकों के लिए मांगने की जरूरत नहीं पड़ती।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यदि वह इतने ही मजबूत नेता हैं तो फिर चुनाव लड़ने के लिए एक हलका ढूंढ़ने के लिए उनको 40 साल क्यों लगे? यदि आप इतने ही मजबूत हो तो फिर संसद में जाने के लिए पिछला दरवाजा अपनाने की जरूरत क्यों पड़ी? मजबूत नेता पिछला दरवाजा नहीं अपनाते। इससे पता चलता है कि आप (जेटली) कमजोर हो न कि मैं।

    कैप्टन ने अपने वरिष्ठ साथी पूर्व विदेश एवं पूर्व वित्त मंत्री जसवंत ¨सह की आलोचना करने के कथित दोहरे मापदंड के लिए जेटली की ¨नदा की। जिन्होंने अब तक एक चुनाव भी नहीं लड़ा, उनके पास जसवंत ¨सह जैसे नामी नेता की आलोचना करने का अधिकार नहीं है। वह एक सच्चे सिपाही की तरह कभी लड़ाई से नहीं भागे।

    पढ़ें : कैप्टन बताएं सोनिया किस राज्य की : जेटली