Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कैप्टन बताएं सोनिया किस राज्य की: जेटली

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Mar 2014 09:52 PM (IST)

    कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार करते हुए अमृतसर से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली ने रविवार को सवाल उठाया कि कैप्टन बताएं कि सोनिया गांधी किस राज्य से संबंधित हैं?

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार करते हुए अमृतसर से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली ने रविवार को सवाल उठाया कि कैप्टन बताएं कि सोनिया गांधी किस राज्य से संबंधित हैं?

    कैप्टन अमरिंदर द्वारा 'बाहरी उम्मीदवार' बताए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेटली ने कहा, ''मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता। मेरी रगों में पंजाबी खून है। अमृतसर मेरी मातृभूमि है।'' उन्होंने फेसबुक पर यह टिप्पणी की।

    उन्होंने सवाल किया कि कैप्टन की स्थिति यह है कि वह कांग्रेस नेताओं से कभी नहीं मिले तो आम आदमी से क्या मिलेंगे। मोती महल में उनके कुछ घनिष्ठ मित्रों को ही अंदर जाने की इजाजत है। आम आदमी उन तक नहीं पहुंच पाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कैप्टन ने चुनाव प्रचार के प्रारंभिक चरण में ही उनकी गरिमा को चोट पहुंचाई है। वह व्यक्तिगत हमले करने और अभद्र भाषा पर उतर आए। उनको कैप्टन से हजार गुणा अधिक लगाव अमृतसर से है। कैप्टन बताएं कि वह अमृतसर कितने दिन लोगों के बीच रहेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में सोनिया के विदेशी मूल का होने का मुद्दा पहली बार उठा है और जाने-अनजाने में कांग्रेस ही इस राख कुरेद बैठी है।

    *****

    'मैं हैरान हूं कि जेटली जैसे नेता ने एक बहस में खुद को फंसता देख अकारण श्रीमती गांधी को उसमें शामिल कर लिया।' -कैप्टन अमरिंदर सिंह''मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता। मेरी रगों में पंजाबी खून है। '' -अरुण जेटली

    पढ़ें : चलता रहेगा चुनावी चंदे का पुराना खेल