Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डबडबा गई पार्रिकर की आखें

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Fri, 07 Nov 2014 01:41 PM (IST)

    केंद्र सरकार के कैबिनेट में शामिल होने की स्थिति साफ होने के बाद पार्रिकर ने गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पार्रिकर भावुक हो गए और उनकी आंखों में पानी आ गया। डबडबाइ आंखों से उन्‍होंने छोटा-सा ही संबोधन दिया और फिर खामोश हो गए।

    पणजी। केंद्र सरकार के कैबिनेट में शामिल होने की स्थिति साफ होने के बाद पार्रिकर ने गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पार्रिकर भावुक हो गए और उनकी आंखों में पानी आ गया। डबडबाइ आंखों से उन्होंने छोटा-सा ही संबोधन दिया और फिर खामोश हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर अपनी सादगी में लिए चर्चा में रहने वाले पार्रिकर का भावुक रूप देखकर कार्यकर्ताओं की आंखें भी कुछ देर के लिए नम हो गईं और सन्नाटे की स्थिति हो गई। लेकिन, एक अच्छे नेता की तरह उन्होंने यह कहकर सभी को गुदगुदा भी दिया कि वे गोवा की 'फिश करी-राइस' को याद करेंगे।

    इससे पहले पार्रिकर ने कहा कि उनके लिए देश, राज्य से बढ़कर है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली जरूर जा रहे हैं लेकिन गोवा के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने यह कहते हुए अपना संबोधन खत्म किया कि वो और बोले तो भावनाओं को काबू नहीं कर पाएंगे।

    इसके साथ ही राज्य भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बताया कि पार्रिकर दिल्ली जा रहे हैं और इससे हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है। हालांकि तेंलुलकर ने यह नहीं बताया कि अगला सीएम कौन होगा। उन्होंने यही कहा कि नेतृत्व ही इसका फैसला करेगा। इस बीच गोवा के सभी भाजपा विधायक पणजी में जुट गए हैं जिससे राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।

    जानें : किस कदर सादगी से जीते हैं पर्रिकर

    जानें : कहां से राज्यसभा का पर्चा भरेंगे पार्रिकर