Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के नए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के बारे में जाने सब कुछ

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Nov 2014 04:52 PM (IST)

    लक्ष्मीकांत पार्सेकर देश के लिए भले ही नया नाम हो.. लेकिन गोवा की जनता लक्ष्मीकांत को लंबे समय से जान रही है और जनता के बीच लक्ष्मीकांत पार्सेकर की उनके काम के दम पर मजबूत पकड़ है।

    नई दिल्ली। मनोहर पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही कशमकश खत्म हो गई है। विधायकों की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के पद के लिए लक्ष्मीकांत पार्सेकर के नाम की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मीकांत पार्सेकर का परिचय

    जन्मः चार जुलाई 1956

    शैक्षिक योग्यताः एमएससी, बीएड

    लक्ष्मीकांत पार्सेकर देश के लिए भले ही नया नाम हो.. लेकिन गोवा की जनता लक्ष्मीकांत को लंबे समय से जान रही है और जनता के बीच लक्ष्मीकांत पार्सेकर की उनके काम के दम पर मजबूत पकड़ है। गोवा के हरम इलाके में जन्मे पार्सेकर ने एमएससी और बीएड की पढ़ाई की है। राजनीति को करियर चुनने से पहले वे विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ जुड़े रहे हैं। राजनीति की ओर रुझान बढ़ा तो उन्होंने खुद अपने दम पर खुद के लिए राजनैतिक भूमि तैयार की।

    जून 2002 में पर्सेकर को राज्य की चौथी विधानसभा का सदस्य चुना गया। मार्च 2012 तक वे विधानसभा के सदस्य बने रहे। 9 मार्च 2012 को पार्सेकर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली। स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान उन्होंने गोवा की जनता को एड्स के प्रति जागरूक किया। इसके लिए वे खुद लोगों से मिले।

    मंत्री बनने से पहले भी पार्सेकर को बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ा है। जैसे 2002-2003 में बजट समिति के अध्यक्ष रहे। व्यापार सलाहकार समिति, पीठासीन पैनल, विधान संबंधी समिति, गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जैसी समितियों में भी उनकी अहम भूमिका रही है। वे पुर्तगाल, पेरिस और सिंगापुर का भी दौरा कर चुके हैं।

    पढ़ेंः पार्सेकर ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

    पढ़ेंः डबडबा गईं पर्रिकर की आंखें