प्रेमिका की हत्या करने वाला साइको किलर पुलिस के साथ पहुंचा रायपुर
साइको किलर उदयन को लेकर पुलिस रायपुर पहुंच गई है, जहां पर उसके माता-पिता के शव की तलाश के लिए उसके घर में खुदाई चल रही है। ...और पढ़ें

रायपुर(एएनआई)। अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले साइको किलर उदयन को लेकर भोपाल पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच गई है। दरअसल पुलिस की पूछताछ में उदयन ने सनसनीखेज खुलासा किया था कि उसने साल 2010 में रायपुर में अपने मां-बाप की भी हत्या कर उनके शव को घर के बगीचे में ही दफना दिया था, जिसकी पुष्टि करने पुलिस की टीम उदयन को लेकर यहां पहुंची है।
आरोपी उदयन की निशानदेही पर रायपुर के सुंदर नगर से शवों को बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है। उदयन अक्सर बताया करता था कि उसे पिता की मृत्यु हो गई है और मां अमेरिका में रहती हैं, लेकिन पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया। उदयन ने बताया की उसकी मां उसे न पैसे देती थी और ना ही खेलने देती थी जिसके चलते उसने अपनी मां की हत्या कर दी। इस राज का किसी को पता न चले इस डर से उदयन ने बुजुर्ग पिता को भी मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका की हत्या करने वाले ने मां-बाप को भी मारकर दफनाया था
फिलहाल उदयन को रायपुर लाया गया है और घर पर उसके माता पिता के शव की तलाश में अधिकारी चले हुए हैं।
यह भी पढ़ें: परफ्यूम लगाने की सलाह पर भड़का लिव इन पार्टनर, किया एेसा... जानिए मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।