प्रेमिका की हत्या करने वाले ने मां-बाप को भी मारकर दफनाया था
अपनी लिव इन पार्टनर आकांक्षा की हत्या करने वाले उदयन ने अपने मां-बाप की हत्या कर उन्हें घर में ही दफना दिया था। ...और पढ़ें

भोपाल, नई दुनिया। लिव इन पार्टनर आकांक्षा की हत्या करने वाले उदयन ने अपने मां-बाप की हत्या कर उन्हें घर में ही दफना दिया था। पुलिस की पूछताछ में उसने यह खुलासा किया है। भोपाल एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि उदयन सभी से यह कहता था कि उसके पिता का निधन हो गया है और मां अमेरिका में हैं। लेकिन उसकी मां के अमेरिका जाने के कोई सबूत नहीं मिले। इस पर जब उदयन से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
जानकारी के मुताबिक उसने अपनी मां की हत्या 2010 में रायपुर स्थित घर में कर दी थी। इसके बाद उसने लाश को घर के अंदर ही गाड़ दिया था और फिर उस मकान को बेच दिया। सुंदर नगर स्थित मकान के बाहर गार्डन में शव को दफनाने की बात सामने आई है। अब पुलिस उसे रायपुर लेकर जाने की तैयारी कर रही है।
पुलिस की पूछताछ में उदयन अपने माता-पिता के बारे में बार-बार अलग बात बता रहा था। जिससे उन्हें इस बात की आशंका हो गई थी कि साइको किलर ने अपने माता-पिता को भी मार डाला है। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो सारे राज सामने आ गए। उदयन की मां विध्यांचल भवन में एनालिस्ट के पद से रिटायर हुई थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।