Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम विवाह करने पर बेटी की हत्या, शव को अलवर ले जाकर जलाया

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Thu, 20 Nov 2014 07:36 AM (IST)

    दिल्ली के द्वारका नार्थ इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह से नाराज दंपति ने घर में 21 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। साक् ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के द्वारका नार्थ इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह से नाराज दंपति ने घर में 21 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को राजस्थान के अलवर जिले में ले जाकर जला दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरत विहार निवासी युवती भावना ने घटना के चार दिन पहले ही उत्तम नगर के हस्तसाल डीडीए कालोनी में रहने वाले 23 वर्षीय युवक अभिषेक सेठ से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। अभिषेक राष्ट्रपति भवन के कैबिनेट सचिवालय में अनुबंध पर सहायक प्रोग्रामर है। शादी के बाद से ही युवती के माता-पिता उससे काफी नाराज थे। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण व हत्या के आरोप में पिता जगमोहन यादव व मां सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर, पुलिस की टीम मामले की जांच में लगी हुई है।

    अभिषेक पिता अनिल सेठ व मां भारती के साथ उत्तम नगर के हस्तसाल डीडीए फ्लैट में रह रहे हैं। अभिषेक की दो वर्ष से ककरोला के भरत विहार निवासी जगमोहन यादव की पुत्री भावना से दोस्ती थी। भावना डीयू साउथ कैंपस के एक कॉलेज से संस्कृत में स्नातक कर रही थी। मेलजोल के बाद अभिषेक व भावना ने 12 नवंबर को मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों हस्तसाल पहुंचे और जानकारी परिजनों को दी।

    अभिषेक के मुताबिक प्रेम विवाह की बात सुनते ही भावना के परिजन आग बबूला हो गए और उनके घर आ गए। बातचीत के बाद भावना के परिजन इज्जत की दुहाई देकर भावना को घर ले गए। भारती सेठ ने बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया था कि 16 नवंबर को दोनों की शादी रीति-रिवाज से करा दी जाएगी, लेकिन 15 नवंबर की रात से उनकी बात भावना से नहीं हो पाई। 16 की सुबह आई एक काल ने उनकी नींद उड़ा दी। फोन पर भावना की हत्या की खबर मिली। इसके बाद अभिषेक ने भावना की गुमशुदगी की रिपोर्ट द्वारका नार्थ थाने में दर्ज करा दी। उधर, पुलिस ने जांच में पाया कि युवती की हत्या कर दी गई है।

    प्रेमी को मौत के घाट उतारा

    अपहृत नवविवाहिता की हत्या, ऑनर किलिंग का संदेह