Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनर किलिंग : प्रेमी को मौत के घाट उतारा

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Thu, 13 Nov 2014 09:38 PM (IST)

    प्रेमी -प्रेमिका को एक स्थान पर बैठे देखकर युवती के परिजनों ने जमकर तांडव किया। प्रेमी युगल को घसीटते हुए गांव में लाने के बाद युवक की ईट से कुचलकर हत ...और पढ़ें

    Hero Image

    बदायूं [जागरण संवाददाता] । प्रेमी -प्रेमिका को एक स्थान पर बैठे देखकर युवती के परिजनों ने जमकर तांडव किया। प्रेमी युगल को घसीटते हुए गांव में लाने के बाद युवक की ईट से कुचलकर हत्या कर दी। प्रेमी की मौत के बाद गुस्साई प्रेमिका ने जब आत्महत्या का प्रयास किया तो उसको भी जमकर पीटा। गंभीर हालत में युवती को बरेली रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव मझिया निवासी दुर्वेश (19) का गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करने वाला युवक हाल ही में किसी काम से गांव आया था। गुरुवार को वह युवती के साथ गांव के बाहर जंगल में बैठा था। किसी ने इसकी सूचना युवती के परिजनों को दे दी। युवती के भाई और चाचा ने जब दोनों को एक साथ देखा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रेमी युगल को घसीटते हुए गांव ले आए।

    ईटों से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। जब युवती ने फांसी लगाने की कोशिश की तो उसे फंदे से उतारकर जमकर पीटा। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बरेली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने युवती के भाई और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है।

    पढ़ें: