केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- हिन्दू और मुसलमानों के पूर्वज एक ही
भारत में रहने वाले मुसलमान बाबर की नहीं,राम की औलाद है । दोनों धर्म की पद्ति अलग हो सकती है,लेकिन पूर्वज एक ही है।
जागरण संवाददाता, जयपुर: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में आए हैं । गिरिराज सिंह ने रविवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत में रहने वाले हिन्दू और मुस्लिम समाज के पूर्वज एक ही है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमान बाबर की नहीं,राम की औलाद है । दोनों धर्म की पद्ति अलग हो सकती है,लेकिन पूर्वज एक ही है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिया और सुन्नी दोनों को आगे आना चाहिए। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा।
पद्मावती फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर गिरिराज सिंह ने कहा इतिहास से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हिन्दू लिबरल है इसिलए फिल्म निर्माता इस तरह की फिल्म बना लेते है, यदि उनमें हिम्मत है तो किसी अन्य धर्म से जुड़ फिल्म बनाकर दिखाए।
उन्होंने कहा कि फिल्म को फिलहाल सेंसर बोर्ड से ही स्वीकृति नहीं मिली और आवश्यक बदलाव होने तक नहीं मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: निरुपम की सभा में मनसे कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।