Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश को जुकाम भी होगा तो कहेंगे मोदी ने भेजा 'वायरस': गिरिराज

    केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने जदयू नेता नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि नीतीश खरीद-फरोख्‍त के पुराने मास्‍टर हैं। अब वे लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर वही खेल खेल रहे हैं।

    By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Fri, 13 Feb 2015 04:22 PM (IST)

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने जदयू नेता नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश खरीद-फरोख्त के पुराने मास्टर हैं। अब वे लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर वही खेल खेल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के दिग्गज भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जो ड्रामा खेल रहे हैं उसके वे स्वयं जिम्मेदार हैं। यह उनकी पार्टी का अदरुनी मामला है और वह इसका ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ रहे हैं। कल उन्हें यदि जुकाम भी होगा तो वे कहेंगे मोदी जी ने ही वायरस भेज दिया।

    गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश्ा ने लोकसभा चुनाव में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद छोड़ा था और जीतन राम मांझी को कुर्सी सौंपी थी। उन्होंने समझा कि वह रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाएंगे। लेकिन जब मांझी रिमोट से नहीं चले तो उन्हें इसका दर्द होने लगा और अब मुख्यमंत्री बनने के लिए छटपटा रहे हैं।

    सिंह ने भाजपा के मांझी को समर्थन देने के मुद्दे पर साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने मांग की कि बिहार में विधानसभा भंग कर नए सिरे चुनाव कराया जाना चाहिए।

    मालूम हो कि नीतीश ने बिहार में चल रहे सियासी उठापटक के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि उन्हीं के इशारे पर सबकुछ हो रहा है।

    उधर, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 में उन्हें बहुमत साबित करने के लिए उन्हें भी आठ दिन का समय दिया गया था तब उन्होंने क्यों नहीं कुछ बोला था।

    पढ़ें : जदयू ने मांझी पर बोला हमला, कहा-दर्ज हो मुकदमा

    पढ़ें : अब 20 को ही तय होगा बिहार का मुख्यमंत्री : केसरीनाथ