Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल सुहाग ने की सुरक्षा की समीक्षा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2016 03:42 AM (IST)

    कटड़ा में एसपीजी की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ बदलाव किए हैं। कार्यक्रम स्थल मैत्रिका ऑडिटोरियम को सील कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री दौरे से दो दिन पहले थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भी उत्तरी कमान मुख्यालय ऊधमपुर में पहुंच कर सुरक्षा की समीक्षा की।

    Hero Image

    जागरण ब्यूूरो, जम्मू। कटड़ा में एसपीजी की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ बदलाव किए हैं। कार्यक्रम स्थल मैत्रिका ऑडिटोरियम को सील कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री दौरे से दो दिन पहले थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भी उत्तरी कमान मुख्यालय ऊधमपुर में पहुंच कर सुरक्षा की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिदेशक के राजेन्द्रा ने सुरक्षा प्रबंधों को जाना। इसी बीच प्रधानमंत्री दौरे को ध्यान में रखते सीमा की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता प्रबंध किए हैं। बीएसएफ के नवनियुक्त आइजी डीके उपाध्याय ने भी सीमा प्रहरियों को निर्देश दे हैं कि वे सीमा पर पूरी चौकसी बरतें। गत वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में गोलाबारी की थी।

    प्रधानमंत्री के जम्मू में कार्यक्रम स्थल ककरियाल एसपीजी के घेरे में है तो आसमान पर वायु सेना की पैनी नजर रहेगी। राज्य में हाई अलर्ट के चलते सेना और अद्धसैनिक बलों में बेहतर समन्वय, अतिरिक्त नाके, कार्यक्रम स्थलों के आसपास हाई डेफीनेशन कैमरे, सादी वर्दी में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती शामिल है। प्रधानमंत्री करीब चार घंटे तक यहां रहेंगे। वायुसेना के कई हेलीकॉप्टर हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

    इस बीच प्रधानमंत्री के दौरे से दो दिन पूर्व ही उनके काफिले की कारें दिल्ली से जम्मू पहुंच गई हैं। दिल्ली से जम्मू मेल व झेलम एक्सप्रेस में विशेष बोगियों को लाया गया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवानों ने किसी को भनक नहीं लगने दी।

    पढ़ें: गुलाम कश्मीर में आजादी की मांग, पाक सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन

    पढ़ेंः मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलिस से कहा 'नागरिकों को ना पहुंचे नुकसान'