पीएम मोदी से मिले सेना प्रमुख रावत, सुरक्षा मुद्दों पर हुई बातचीत
जनरल रावत के सेना प्रमुख बनने के बाद से रक्षा मंत्रालय में तीनों सेनाओं के प्रमुख का अलग पद बनाने की चर्चाएं गरम है। ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। देश के नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सेना प्रमुख की कमान संभालने के बाद जनरल रावत की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है। समझा जाता है कि इस भेंट के दौरान नए सेना प्रमुख ने सीमा की ताजा स्थितियों से अवगत कराने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमा की गतिविधियों से मोदी को रुबरू कराया।
बताया जाता है कि इस भेंट के दौरान जनरल रावत ने सेना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम के लिए भी प्रधानमंत्री को न्यौता दिया। जनरल रावत के सेना प्रमुख बनने के बाद से रक्षा मंत्रालय में तीनों सेनाओं के प्रमुख का अलग पद बनाने की चर्चाएं गरम है।
गौरतलब है कि जनरल रावत को उनसे दो वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी और पीएम हारिज के मुकाबले तवज्जो देते हुए सेना प्रमुख बनाया गया। इसके बाद से ही सरकार के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का एक अलग पद बनाने की अटकलें लगाई जा रही है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुखों की एक अहम बैठक 21 जनवरी को प्रस्तावित है और इस दौरान सेना के तीनों अंगों के मसलों के साथ नए पद के गठन पर भी चर्चा हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।