Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में उद्योगपति गौतम खेतान गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Sep 2014 07:06 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय ने 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में मनी लांड्रिंग जांच के बाद उद्योगपति गौतम खेतान को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने गौतम खेतान के दिल्ली स्थित दो परिसरों की तलाशी ली और एक करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए तथा कुछ वित्तीय दस्तावेज जब्त किए।

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में मनी लांड्रिंग जांच के बाद उद्योगपति गौतम खेतान को गिरफ्तार कर लिया।

    अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने गौतम खेतान के दिल्ली स्थित दो परिसरों की तलाशी ली और एक करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए तथा कुछ वित्तीय दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद ईडी ने खेतान को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा मामले में कथित रूप से 360 करोड़ रुपए रिश्वत दिए जाने की जांच के सिलसिले में खेतान, भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी तथा 19 अन्य के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद एजेंसी ने यह कदम उठाया है।

    खेतान चंडीगढ़ स्थित कंपनी एयरोमैट्रिक्स के निदेशक मंडल में शामिल थे। सीबीआई तथा अन्य एजेंसियों के अनुसार उन्होंने पता लगाया है कि सौदे के लिए कोष कथित रूप से इसी कंपनी के रास्ते आया था।

    इटली के अभियोजक की रिपोर्ट में खेतान का कथित तौर पर जिक्र है। रिपोर्ट इटली की अदालत में जमा कराई गई है। हालांकि खेतान ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इंकार किया है। इससे पहले सीबीआई ने भी खेतान से पूछताछ की थी।

    पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में आंध्र के राज्यपाल से पूछताछ

    सीबीआइ की पूछताछ के बाद राज्यपाल वांचू का इस्तीफा