Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड मामला- ''गौतम खेतान ने कबूली पैसे लेने की बात''

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 06:44 PM (IST)

    वकील गौतम खेतान ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पैसे लेने की बात कबूल कर ली है। गौतम खेतान ने कबूल किया है कि उसने गेरोसा और हैश्के से पैसा लिए थे।

    नई दिल्ली, ब्यूरो। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि वकील गौतम खेतान ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पैसे लेने की बात कबूल कर ली है। सूत्रों के मुताबिक गौतम खेतान ने कबूल किया है कि उसने गेरोसा और हैश्के से पैसा लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि सीबीआई गेरोसा और हैश्के से पैसे लेने के गौतम खेतान के जवाब संतोषजनक नहीं है। इसलिए सीबीआई अभी भी उन दोनों के बीच पैसे के असली लेन देन का पता लगा रही है। सीबीआई ने आज दूसरे दिन भी गौतम खेतान से पूछताछ की । सीबीआई गौतम खेतान से उनके विदेशी संबंधो के बाबत नौकरशाहों को कथित तौर पर रिश्वत दिये जाने और उनके द्वारा बनाई गई कथित तौर पर फर्जी कंपनियों की जांच कर रही है।

    पेशे से वकील खेतान एयरोमैट्रिक्स कंपनी के बोर्ड के पूर्व सदस्य हैं। यह कंपनी कथित रूप से रिश्वत की रकम को दूसरे तरीके से निकालने का काम करती थी। इसके अलावा सीबीआई ने पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी के सभी 3 चचेरे भाइयों को कल पूछताछ के लिए तलब किया है।

    अगस्तावेस्टलैंड से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    यह भी पढ़ेंः बढ़ रहा है अपराध, हर तरफ व्याप्त है भ्रष्टाचारः सोनिया गांधी