गंगा सहित सभी नदियों का स्वच्छ करने का करुंगा प्रयास : गंगवार
मैं शपथ लेता हूं कि मैं गंगा समेत देश की तमाम नदियों की अविरल और स्वच्छ जलधारा के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। सरकार की पहली प्राथमिकता में यह प्रोजेक्ट है, इसलिए सरकार बनने के चंद दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की, जिसकी जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री उमा भारती को सौंपी गई है।
मैं शपथ लेता हूं कि मैं गंगा समेत देश की तमाम नदियों की अविरल और स्वच्छ जलधारा के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। सरकार की पहली प्राथमिकता में यह प्रोजेक्ट है, इसलिए सरकार बनने के चंद दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की, जिसकी जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री उमा भारती को सौंपी गई है। मुझे इसमें सहयोगी की भूमिका निभानी है। कोशिश रहेगी आगे बढ़कर पहल करूं, जिससे मैं सिर्फ सहयोगी की भूमिका से ऊपर उठ सकूं और गंगा को स्वच्छ और अविरल रखकर, जनता और प्रधानमंत्री के विश्वास को अक्षुण्ण रख सकूं। इसलिए मैं संकल्प लेता हूं कि भारतीय संस्कृति की शान गंगा की स्वच्छता के लिए लगातार प्रयास जारी रखूंगा। इसके लिए जरूरत पड़ने पर जन जागरूकता अभियान चलाने से लेकर गंगा तटों पर जाकर सफाई करवाने से गुरेज नहीं होगा। साथ ही पहली प्राथमिकता उद्यमियों से बातचीत कर फैक्ट्रियों की गंदगी इसमें बहाने से रुकवाने की होगी।
- संतोष गंगवार : राच्यमंत्री टेक्सटाइल स्वतंत्र प्रभार, संसदीय कार्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।