Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा के लिए चलने वाले हर अभियान का समर्थन करुंगा : सांसद, उजियारपुर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jul 2014 07:56 PM (IST)

    मेरा यह संकल्प है कि जीवनदायिनी एवं मोक्षदायिनी अविरल एवं निर्मल गंगा अपनी गति से बहती रहे। मैं शपथ लेता हूं कि गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को बनाए रखने के लिए हरसंभव सार्थक प्रयास करूंगा। व्यक्तिगत एवं सांसद की हैसियत से केंद्र सरकार के माध्यम से प्रयास करूंगा ताकि गंगा की अविरलता बनी रहे।

    मेरा यह संकल्प है कि जीवनदायिनी एवं मोक्षदायिनी अविरल एवं निर्मल गंगा अपनी गति से बहती रहे। मैं शपथ लेता हूं कि गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को बनाए रखने के लिए हरसंभव सार्थक प्रयास करूंगा। व्यक्तिगत एवं सांसद की हैसियत से केंद्र सरकार के माध्यम से प्रयास करूंगा ताकि गंगा की अविरलता बनी रहे। गंगा को स्वच्छ रखने का पूरा प्रयास करूंगा। इस दिशा में आमलोगों को भी जागरूक करूंगा। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर चलाए गए हर अभियान में सहयोग करूंगा। मां गंगा का मूल स्वरूप बना रहे एवं उसकी निर्मलता के लिए हर स्तर पर प्रयास करने की भी शपथ लेता हूं। गंगा संरक्षण के कार्यो में आमजन को जोड़ने के लिए भी प्रयास करूंगा ताकि सामूहिक प्रयास से गंगा स्वच्छ और निर्मल बन सके। गंगा की अविरलता को बनाए रखने की दिशा में दैनिक जागरण के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं। गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाने के केंद्र सरकार के संकल्प को साधुवाद देता हूं एवं इस अभियान में पूरा सहयोग देने का वचन देता हूं।

    - नित्यानंद राय-सांसद, उजियारपुर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner