Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मैं गंगा के प्रति समर्पित रहुंगा : सांसद आरा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Jul 2014 09:18 PM (IST)

    मैं शपथ लेता हूं कि देश के लिए जीवनदायिनी गंगा को साफ, स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से और सांसद के तौर पर भी हमेशा प्रयासरत रहूंगा। जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता का आह्वान करूंगा कि वह भी गंगा के मूल स्वरूप को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

    मैं शपथ लेता हूं कि देश के लिए जीवनदायिनी गंगा को साफ, स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से और सांसद के तौर पर भी हमेशा प्रयासरत रहूंगा। जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता का आह्वान करूंगा कि वह भी गंगा के मूल स्वरूप को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं शपथ लेता हूं कि सांसद होने के नाते मैं लोकसभा में इस विषय पर होने वाली चर्चाओं में गंगा की पवित्रता को बनाये रखने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत करूंगा। मैं गंगा के किनारे रहने वाले समस्त लोगों से अपील करता हूं कि देश को जीवन देने वाली गंगा की स्वच्छता के लिए और इसके मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए गंदगी को गंगा में कतई प्रवाहित न करें। मैं विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की प्राथमिकता से भी जुड़ा रहा हूं। भारत की सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए मैं गंगा के प्रति समर्पित रहूंगा।

    -आर.के. सिंह : सांसद, आरा, बिहार