नोट सबसे लो वोट भाजपा को दो बयान पर गडकरी को नोटिस
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के दौरान विवादास्पद भाषण दे दिया है। तटीय कोकण के सावंतवाडी की जनसभा में उन्होंने कह दिया कि नोट सबसे लो। वोट सिर्फ भाजपा को दो। अपने भाषण के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी सलाह दी कि चु
मुंबई। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के दौरान विवादास्पद भाषण दे दिया है। तटीय कोकण के सावंतवाडी की जनसभा में उन्होंने कह दिया कि नोट सबसे लो। वोट सिर्फ भाजपा को दो। अपने भाषण के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी सलाह दी कि चुनावी मौसम में जो पैकेज (धन) मिल रहा है, उसे रख लें। बकौल गडकरी, 'अगले दस-बारह दिनों में आप पत्रकारों को लक्ष्मी दर्शन होंगे।' चुनाव आयोग ने गडकरी के भाषण का संज्ञान लेते हुए आचार संहिता के उल्लंघन में उन्हें नोटिस जारी कर दिया है।
अपने भाषण के दौरान वह इतना ही कहकर नहीं रूके। गडकरी ने आगे कहा, 'चाहे वह रिपोर्टर हो या संपादक। सबके लिए अलग-अलग पैकेज हैं।' उनके अनुसार मीडियाकर्मी इस मौसम में कमाई करने से वंचित न रहें। चुनाव ही तो ऐसा समय है जब कमाई गई धनराशि बाहर निकलती है। सचिवालय और विधान पत्रकार एसोसिएशन ने गडकरी के इस बयान की कटु निंदा की है। मंत्रालय विधानमंडल वार्ताहर संघ के अध्यक्ष प्रवीण पुरो का कहना, 'पत्रकारों के बारे में गडकरी का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।' उनके अनुसार, 'भाजपा नेता ने कहा है कि कवरेज के लिए पत्रकारों को पैकेज स्वीकार करना चाहिए। इस तरह के बयान से पत्रकारों की छवि को भारी नुकसान पहुंचा है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।